सोलन अस्पताल खुद बीमार! भाजपा अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता का प्रदेश सरकार पर तीखा हमला

सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर करारा तंज कसा है। शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जो अस्पताल मरीजों का इलाज करने के लिए है, वही अस्पताल आज खुद बीमार पड़ चुका है।उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोलन अस्पताल की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज स्वस्थ होंगे या और बीमार होकर लौटेंगे। शैलेन्द्र गुप्ता ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मरीजों को पहले पर्ची बनाने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है, उसके बाद डॉक्टर के चेकअप के लिए और फिर दवा लेने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। मरीज एक दिन में इलाज नहीं करवा पाते और कई बार उन्हें कई दिनों तक अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। भाजपा शहरी अध्यक्ष ने कहा कि यह हालत तब है जब यह अस्पताल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में स्थित है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, जब मंत्री जी के घर के बाहर ही स्वास्थ्य सेवाओं का ये हाल है, तो बाकी प्रदेश में क्या स्थिति होगी, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। शैलेन्द्र गुप्ता ने सोलन के नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के रुकने पर भी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की विफलता और लापरवाही का परिणाम है कि आज सोलन जैसे बड़े जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं।बाइट शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *