आभा कार्ड होने के बावजूद अस्पताल में रोगियों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आभा कार्ड के तहत मरीजों को पंजीकरण, टेस्ट और दवा लेने के लिए कतार में नहीं लगना पड़ता, लेकिन सोलन के अस्पताल में लगातार सर्वर डाउन रहने के कारण यह सुविधा बाधित हो गई है। रोगियों ने इस अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है ताकि आभा कार्ड की सुविधा का सही लाभ मिल सके और उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।इस समस्या पर जब अस्पताल के एमएस महेंद्र पाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से यह परेशानी आ रही है, जिसे जल्द ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। समस्या यह भी है कि यदि किसी मरीज ने आभा कार्ड से पंजीकरण करवा लिया और जांच पूरी कर ली, लेकिन दवा लेने के समय सर्वर डाउन हो गया, तो उसे दवा नहीं मिल सकती। इसके विपरीत, आम पर्ची वाले मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है।byte एमएस महेंद्र पाल