जनपद में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। जिस कारण कईं सड़क मार्ग टूटे पड़े है और कहीं तो पूरी सड़के ही तबाह हो चुकी है। लोगों को आवाजाही के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ताजा मामले में मंगलवार रात दो बजे चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 चक्की मोड़ के समीप भारी भरकम लैंडस्लाइड के कारण मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। वाहनों की आवाजाही कसौली से की जा रही है। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया है। सेब के ट्रक भी जाम में फसे पड़े है। एम्बुलेंस भी मौके से वापिस लोट गई है।
गनीमत यह रही कि मलबे की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। लेकिन मार्ग पर अभी भी दरारें है जिस कारण लैंडस्लाइड का खतरा अभी भी बरकरार है। ऐसे में जिला पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह व एडवाइजरी जारी की है। सड़क को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
बता दें कि यहां भूस्खलन का खतरा लगातार बना रहता है। 13 जुलाई को भी भारी मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया था। मलबा हटाने के लिए मार्ग कुछ समय के लिए बंद रखा गया था।