सोलन शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। मालरोड स्थित चिल्ड्रन पार्क के सामने एक दुकान पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक दिनदहाड़े चोरी कर फरार हो गया। हैरानी की बात ये रही कि युवक ने दुकान में रखी कोई वस्तु नहीं चुराई, बल्कि कर्मचारी के सिर पर रखा महंगा गॉगल ही उतारकर भाग गया।घटना उस समय की है जब कर्मचारी दुकान में सामान लगाने में व्यस्त था। चोर की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब यह हरकत एक मजाक थी या जानबूझ कर की गई चोरी — इसका खुलासा युवक के मिलने के बाद ही हो सकेगा।