सोलन शहर के जवाहर पार्क में उस समय रोमांच और खौफ का माहौल बन गया, जब एक विशालकाय सांप ने पेड़ पर बने मैना के घोंसले में रखे अंडों को निशाना बना लिया। जैसे ही निगम कर्मचारियों की नजर इस दृश्य पर पड़ी, उन्होंने बिना देर किए स्नेक कैचर पंजाबी खान को बुलाया।जैसे ही पंजाबी खान पेड़ पर चढ़े, सांप ने उन्हें भी शिकार समझ लिया और एक डाली से दूसरी डाली पर फुर्ती से सरकते हुए उनकी ओर बढ़ गया। कुछ सेकंड के लिए सबकी सांसें थम गईं — लेकिन हिम्मत और अनुभव ने कमाल दिखाया। पंजाबी खान ने पूरा संयम रखते हुए सांप को काबू में कर लिया।सांप को सुरक्षित पकड लिया गया और मैना के अंडे भी , बच गए। इस साहसिक रेस्क्यू को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और पंजाबी खान की तारीफों के पुल बांध दिए गए।