जिला सोलन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी आज सोलन डीसी ऑफिस प्रेस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीएमओ सोलन राजन उप्पल दी। उन्होंने बताया की ये अभियान लोगों के हेल्थ चेकअप के लिए चलाया जा रहा है ये अभियान 17 सितम्बर से शुरू होगा और 100 दिन तक चलेगा। इस अभियान का मूल आधार अशावर्कर्स हेल्थ वर्कर्स आंगनवाड़ी वर्कर्स वो घर घर जा कर लोगो की स्क्रीनिंग करेंगे उसके जरिए वो देखेंगे की वो बीमार है या नहीं बीमारी में नॉन कम्यूमिकेबल डिजीज जैसे ब्लड प्रेशर डायबिटीज कैंसर और कम्युनिकेबल डिजीज जैसे टीवी, लैब्रोसी जैसी बीमारियों के क्वेश्चनर तयार किए गए है तो उसमे हर घर में तीन तरह के लोगों को बांटा जाएगा जैसे बीमार को अलग और जिसमे बीमारी के सिंपटम्स है और तीसरा वह जो ठीक है परंतु प्रिकॉशन नहीं लेते है उनको अलग बांटा गया है, साथ ही उन्होंने लोगो से अनुरोध किया है की वे अंग दान जरूर करें क्योंकि अंगदान महादान होता है इससे किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है उन्होंने यह भी कहा की हर शनिवार को स्वस्थ मेला लगेगा जिसमे कोई भी आ कर अपनी जांच करवा सकता है।
इसका मुख्य उद्देश्य तीन घटकों आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेले और आयुष्मान सभाओं के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हर गांव और पंचायत में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ एचडब्ल्यूसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न विभागीय गतिविधियों आयोजित की जाएगी। जिसमें पात्र अभ्यर्थियों को आभा यानि स्वास्थ्य आईडी और आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसके अलावा आयुष्मान भव अभियान के तहत लोगों को महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थितियों जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक निक्षय मित्र, स्किल सेल रोग के साथ ही रक्तदान और अंगदान अभियान के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज व जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.करण हितैषी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।