सोलन में पशु गणना के लिए संबंधित विभाग की टीम गाँव गाँव जा रही है। अब यह टीम पशु गणना के साथ साथ वैक्सीन लगाने का कार्य भी करेगी यह जानकारी पशु पालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि गत वर्षो में देखा गया है कि एफएमडी बीमारी से कई पशु प्रभावित हुए थे। यहाँ तक कि कई पशुओं की मौत भी हो गई थी। जिस कारण किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा था। भविष्य में किसानों को नुक्सान न उठाना पड़े इसको लेकर विशेष अभियान विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जिला के सभी दुधारू पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है।
अधिक जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने बताया कि पशु गणना के साथ साथ पशुओं को वैक्सीन लगाने का अभियान भी आरम्भ कर दिया गया है। जिसमें पशुओं को एफएमडी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा रही है। जिसमें छोटे पशुओं का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। वहीँ पिछले वर्ष एक लाख चालीस हज़ार बड़े पशुओं को वैक्सीन लगाई गई थी। इस बार भी इस लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक लाख चालीस हज़ार पशुओं को वैक्सीन लगाने के लिए स्टॉक विभाग के पास उपलब्ध हो चुका है जल्द ही यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।