सोलन। शिक्षा उपनिदेशक सोलन डॉ. मोहिंदर चंद ने स्कूलों में स्टाफ व्यवस्था को लेकर अहम जानकारी देते हुए कहा कि जिले के कई स्कूलों में नियमों के अनुरूप क्वालीफाई स्टाफ की कमी सामने आई है। उन्होंने माना कि कुछ शिक्षण संस्थानों में तय मानकों के अनुसार योग्य शिक्षक नियुक्त नहीं हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।डॉ. मोहिंदर चंद ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूलों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और जहां कमियां पाई जा रही हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता और नियमों का पालन करना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है। बिना निर्धारित योग्यता के स्टाफ से पढ़ाई कराना नियमों के खिलाफ है।
शिक्षा उपनिदेशक सोलन डॉ. मोहिंदर चंद ने कहा कि छात्रों के भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिन स्कूलों में योग्य स्टाफ नहीं है, वहां जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर मानक पूरे न करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा उपनिदेशक ने भरोसा दिलाया कि नियमों के अनुसार योग्य शिक्षक सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है।