सोलन शहर की सड़क बनी कीचड़ का दलदल

दो महीने पहले खर्च हुआ धन भी मिट्टी में  बहा सोलन शहर के बीचों-बीच   स्थित एक सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि उसे देखकर कोई भी यही सोचेगा कि यह किसी दूरदराज़ गांव या कस्बे की उपेक्षित सड़क है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सड़क शहर के दोहरी दवाल पर सुबाथू रोड की शुरुआत में है , और प्रशासनिक उपेक्षा की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। बताया जा रहा है कि इस सड़क की मुरम्मत करीब दो महीने पहले की गई थी, और इस पर लाखों रुपये खर्च भी किए गए। लेकिन हालत पहले से भी ज्यादा बदतर है। सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और बारिश के बाद यह कीचड़ से लबालब रहती है।स्थानीय दुकानदारों संजय शर्मा ,अवदेश कुमार गुप्ता  और क्षेत्र वासियों का कहना है कि सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है। आए दिन दोपहिया वाहन सवार और पैदल चलने वाले लोग फिसल कर गिर रहे हैं। कई बार लोग घायल भी हुए हैं। सड़क पर जमा कीचड़ दुकानों तक घुस आता है, जिससे व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन को कई बार शिकायत दी है लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया है कि आखिर जब दो महीने पहले मरम्मत हुई थी तो हालत फिर क्यों बिगड़ गई? क्या मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई?  क्षेत्रवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की दोबारा मरम्मत की जाए और साथ ही जल निकासी की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि बरसात में यह सड़क फिर दलदल न बन जाए। प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने लगा है।बाइट संजय शर्मा ,अवदेश कुमार गुप्ता