सालों से पार्किंग की समस्या से जूझ रहे सोलन शहरवासी

Solan city residents have been struggling with parking problems for years.

सोलन शहरवासी आज कल पार्किंग की समस्या से बेहद परेशान है। बिना वाहन चलना बेहद कठिन हो चला है लेकिन वाहन शहर में लाना और भी जोखिम भरा है क्योंकि वाहन अगर शहर में लाते है तो कब चालान का मैसेज आप के मोबाइल पर आ जाए इस बात डर सताता रहता है। शहर दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए कोई भी जगह नहीं है। ऐसे में सड़कों के किनारे ही दोपहिया वाहन लगाने पड़ते है और चालान हो जाता है। ऐसे में शहर वासियो का कहना है कि अधिकारियों को जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालना चाहिए।

शहर वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। यहाँ तक कि दोपहिया वाहन खड़ा करने के लिए भी जगह नहीं है। नगर निगम द्वारा इस और कुछ ध्यान दिया जाना चाहिए था लेकिन अभी तक कोई भी पार्किंग दोपहिया वाहनों के लिए नहीं दी गई है। जिसकी वजह से सभी शहर वासियो को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान के आगे दोपहिया वाहन नहीं खड़ा कर सकते अगर करते है तो उनका चालान काट दिया जाता है ऐसे में वह अपना वाहन कहाँ खड़ा करें यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है ?