सोलन में संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं समय रहते पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों से सीएचओ ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य विषय इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महामारी संभावित बीमारियों की शुरुआती पहचान कर उनके फैलाव को रोकना है।डॉ. अमित रंजन ने बताया कि IDSP के तहत बीमारियों से संबंधित एकत्रित आंकड़ों का विश्लेषण किया जाता है। यदि किसी बीमारी के मामलों में बढ़ोतरी का रुझान सामने आता है, तो प्रारंभिक स्तर पर ही हस्तक्षेप कर संभावित प्रकोप को रोका जा सकता है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक एस फॉर्म निर्धारित किया गया है, जिसे सीएचओ द्वारा दैनिक आधार पर भरा जाता है। कार्यशाला में सीएचओ को इसी फॉर्म के माध्यम से अपने क्षेत्रों में महामारी संभावित बीमारियों की समय रहते पहचान और रिपोर्टिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।