सोलन ब्रेकिंग : एपीएमसी की आखों में धूल झोंक कर मंडी से बिक गई महंगी सब्जी, खाद्य निरीक्षक ने मांगा एपीएमसी से जवाब

 

एपीएमसी के नियंत्रण में चलने वाली सोलन की सब्जी मंडी में सबिज्यों के दामों में झोल का मामला सामने आया है। दरअसल खाद्य आपूर्ति विभाग को एपीएमसी द्वारा दी गई सब्जियों के अधिकतम और न्यूनतम दामों की सूची से भी अधिक दाम में बेची गई सब्जी का एक बिल मिला है। अब इस मामले में विभाग ने एपीएमसी से जवाब तलब किया है।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि सोलन की सब्जी मंडी में बेची गई सब्जियों के न्यूनतम और अधिकतम दामों की सूची दोपहर तक एपीएमसी उननके विभाग को उपलब्ध करा देता है। इसके हिसाब से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बाजार में सब्जियों के अधिकतम दाम तय करता है। लेकिन बाजार में एक सब्जी की दुकान में पिछले दिनों उनके अधीनस्थ अधिकारियों को सब्जीी का ऐसा बिल मिला है जिसमें सब्जी का अधिकतम दाम उस दिन मंडी में बेची गई सब्जी के अधिकतम दामों से भी ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि पिछले महीने उनके विभाग के निरीक्षकों ने सोलन जिले में 197 इंस्पेशन किए और 11 ऐसे दुकानदारों के चालान काटे जो र्निाारित से ज्यादा लाभांश वसूल कर नियमों को तोड़ रहे थे। ऐसे दुकानदारों से विभाग ने 9415 रुपये का अर्थ दंड वसूला। इसके अलावा उनके पांच निरीक्षकों ने अन्य नियमों के तहत भी पिछले महीने 916 इंस्पेक्शन किए। यही नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर भी लगातार छापामारी जारी है।