सोलन: बघाट बैंक सोलन में सामने आई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर भाजपा सोलन शहरी मंडल कल सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि बैंक से जुड़े मामलों पर लगातार गंभीर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक चुप्पी साधे बैठी है, जिससे उपभोक्ताओं और आम जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे पुराने डीसी ऑफिस परिसर में इकट्ठा होकर सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ विरोध दर्ज करवाएंगे। शैलेन्द्र गुप्ता ने साफ किया कि अगर सरकार समय रहते ठोस कदम नहीं उठाती तो भाजपा आंदोलन को और तेज करेगी।