सोलन में जिला आयुष विभाग द्वारा एक विशेष चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. निशा वर्मा पंवार ने बताया कि यह शिविर अब नियमित रूप से हर माह के दूसरे बुधवार को आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेद आधारित उपचार की सुविधा मिल सके।डॉ. पंवार ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद के शल्य चिकित्सक डॉ. जितेश द्वारा मरीजों की जांच व उपचार किया जा रहा है। आज आयोजित शिविर के दौरान लगभग 40 से 50 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 10 से 12 मरीजों को विशेष आयुर्वेदिक प्रक्रियाओं के लिए चयनित किया गया।डॉ. निशा वर्मा ने बताया कि इन उपचार प्रक्रियाओं में समय लगता है और मरीजों को आवश्यक सावधानियों की जानकारी भी दी जाती है। शिविर के दौरान गुदा रोगों से संबंधित उपचार तथा ‘अग्निकर्म’ जैसी आयुर्वेदिक प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक की गईं।डॉ. पंवार ने सोलन वासियों से अपील की कि वे इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पहले स्क्रीनिंग आवश्यक है, जिसके बाद डॉक्टर द्वारा उचित उपचार तय किया जाएगा। उन्होंने इस पहल को एक अच्छी शुरुआत बताते हुए भविष्य में बेहतर सहभागिता की उम्मीद जताई।