सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रेड रिबन क्लब की ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अजय पाठक ने बताया कि इस कार्यशाला में 15 आरआरसी समूहों को बुलाया गया, जिनमें मुख्य रूप से आईटीआई और कॉलेजों के रेड रिबन क्लब शामिल रहे।सीएमओ ने कहा कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य क्लब इंचार्ज और छात्रों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि एचआईवी और एड्स को रोकना संभव है, बस इसके प्रति सही जानकारी और सावधानी की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अजय पाठक ने बताया कि एचआईवी असुरक्षित यौन संबंधों और संक्रमित सीरिंज के उपयोग से फैलता है। आईवी ड्रग्स लेने वाले लोग अक्सर एक ही सीरिंज का बार-बार इस्तेमाल करते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसी के मद्देनजर आरआरसी के माध्यम से युवाओं और समाज को ड्रग्स और ‘चिट्टा’ जैसे खतरनाक नशों से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इंजेक्शन के जरिए नशा करने से व्यक्ति हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है।वर्कशॉप में एचआईवी संक्रमित लोगों के अधिकारों और उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार की भी अपील की गई। सीएमओ ने स्पष्ट कहा कि साथ बैठने, बात करने या छूने से एचआईवी नहीं फैलता, बल्कि यह केवल शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क से फैलता है