कृषि विभाग सोलन ने नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम , किसानों के बीच जागरूकता अभियान के दिए निर्देश

Solan Agriculture Department launched a campaign against drug abuse and issued instructions for an awareness campaign among farmers.

सोलन जिले में बढ़ते नशे के खतरे को देखते हुए कृषि विभाग सोलन ने भी एंटी-चिट्टा अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उपनिदेशक कृषि डॉ. देव राज कश्यप ने विभाग के सभी अधिकारियों को नशे के खिलाफ व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के सख्त आदेश जारी किए हैं।सूत्रों के अनुसार, जिलाधीश की ओर से स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि सोलन जिले में चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रभावी रोक लगाई जाए। इस पर चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों ने बताया कि नशे के कारण बच्चों और युवाओं को मानसिक व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

डॉ. कश्यप ने एसएमएस और आईडीओ सहित सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खेतों और गांवों में भ्रमण के दौरान किसानों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराएं। साथ ही, विभाग द्वारा आयोजित डेमोंस्ट्रेशन और कैंपों में भी नशा विरोधी संदेश देना अनिवार्य होगा।उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और कृषि विभाग पुलिस व जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए काम करता रहेगा।