मिट्टी की सेहत बिगड़ रही है! बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ के किसान रहें सतर्क

कृषि विभाग ने चिंता जताते हुए खुलासा किया है कि बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र की मिट्टी का उपजाऊपन तेजी से घटता जा रहा है। सॉयल टेस्टिंग ऑफिसर मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि इन क्षेत्रों में किसान लगातार रासायनिक खादों का अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं, जिससे मिट्टी सख्त और कम उपजाऊ होती जा रही है।उन्होंने बताया कि अब किसानों को सावधान होने की आवश्यकता है, अन्यथा आने वाले समय में मिट्टी की उर्वरक क्षमता पूरी तरह समाप्त हो सकती है। फसलों की पैदावार पहले से कम हो रही है, जो आने वाले समय में गंभीर संकट का रूप ले सकती है।

मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि किसान पारंपरिक गोबर की खाद का उपयोग नहीं कर रहे, जिससे मिट्टी की सेहत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे गोबर की खाद और जैविक तरीकों को अपनाएं ताकि मिट्टी को फिर से उपजाऊ बनाया जा सके। कृषि विभाग ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा है कि मिट्टी की सेहत को नजरअंदाज न करें, क्योंकि मिट्टी रहेगी तभी खेती बचेगी

बाइट मीनाक्षी शर्मा सॉयल टेस्टिंग ऑफिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *