नालागढ़ में समाज सेवी सुरेंद्र शर्मा ने किया एक पत्रकार वार्ता का आयोजन

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने नालागढ़ के ही एक रहने वाले व्यक्ति पर लगाए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के गंभीर आरोप
उन्होंने कहा सरकारी जमीन और सरकारी नाले पर कब्जा कर बना दी रातों-रात बिल्डिंग व दुकान
तत्कालीन रहे एसडीएम ने शिकायत पर तुडबा दिया था अवैध कब्जा
समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा की ओर से एसडीएम नालागढ़ व डीसी सोलन को शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
अगर प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई तो खटखटाया जाएगा हाई कोर्ट का दरवाजा: सुरेंद्र शर्मा

नालागढ़ में समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र शर्मा ने नालागढ़ के ही एक रहने वाले व्यक्ति पर सरकारी जमीन व नाले की जमीन पर अवैध कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि पहले तत्काल में रहे एसडीएम द्वारा शिकायत के बाद सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध कब्जे को तुड़वा दिया गया था लेकिन अब उसके बाद इसी आरोपी व्यक्ति द्वारा एक बार फिर सरकारी नाले और सरकारी जमीन पर रातों-रात बिल्डिंग खड़ी कर दी गई है और अवैध कब्जा किया गया है जब शहर के लोग उन्हें अवैध कब्जा करने से रोकते हैं तो उनके ऊपर वह लड़ाई झगड़ा करते हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि उनकी और उनके परिवार की ओर से एक शिकायत पहले 1100 सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की गई थी और उसके बाद अब एसडीएम नालागढ़ और डीसी सोलन को लिखित में शिकायत दी गई है और शिकायत के माध्यम से प्रशासन से मांग उठाई गई है कि इस अवैध कब्जे को रोका जाए और जो व्यक्ति अवैध कब्जा कर रहा है उसके खिलाफ नियमा अनुसार कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा है कि अगर स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा द्वारा कार्रवाई अमल में ना लाई गई तो वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें।

उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में मात्र किसी की भी सिफारिश नहीं चलती है और वहां पर सबूत के आधार पर फैसले लिए जाते हैं उन्होंने कहा है कि उन्हें स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन पर विश्वास है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में जब हमने एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल से बातचीत की तो उनका कहना है कि नालागढ़ शहर के वार्ड नंबर एक के रहने वाले हेमंत शर्मा की ओर से उनके पास शिकायत आई है और जिसमें कहा गया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर तहसीलदार को आदेश दे दिए गए हैं वहीं इस मामले में थाना प्रभारी नालागढ़ को भी उसी दिन मामले की जांच को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं और दोनों ही अधिकारियों से जाँच के बाद रिपोर्ट मांगी गई है।