मंडी जिला में अभी तक 7009 प्रवासियों ने करवाया पंजीकरण

हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद विवाद के बाद बढ़ते प्रवासियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रवासियों के पंजीकरण किए जा रहे है जिसमे रोजाना थाना और चौकीयों के बाहर भारी संख्या में बाहरी प्रवासी पंजीकरण के लिए कतारों में खड़े नजर आ रहे है। प्रवासियों के पंजीकरण से यह जानकारी मिल जाएगी कि कितनी संख्या में बाहरी प्रवासी हिमाचल के विभिन्न जिलों में व्यापार या फिर रोजगार के लिए पहुंचे हैं। बात मंडी जिला की करें तो अभी तक जिला के 13 थानों में करीब 7009 प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण कर लिए गए है और अभी भी किए जा रहे है।

बता दें की प्रदेश में अवैध मस्जिदों के बढ़ते मामले जब आंदोलन का रूप पकड़ने लगे तो हिंदू संगठनों द्वारा मांग की गई की हर बाहरी प्रवासियों का पंजीकरण होना चाहिए ताकि विभाग के पास यह जानकारी हो की कौन सा प्रवासी कौन से समुदाय से है और कहां से है। वहीं मंडी जिला के थाना वार संख्या की बात करें तो औट थाना में 122, बल्ह थाना में 1255, बीएसएल थाना में 225, धर्मपुर थाना में 770, धनोटू 496, गोहर में 38, हाटली थाना में 627, जोगिंद्रनगर थाना में, 583, जंजैहली में 86, करसोग में 98, पधर थाना में 161, सदर थाना मंडी में 848, सुंदरनगर थाना में 954, सरकाघाट थाना में 786 प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण अभी तक हो चुका है। प्रवासी मजदूरों का सबसे अधिक आंकड़ा 1255 बल्ह थाना में दर्ज हुआ है। जबकि सबसे कब गोहर थाना कुल 38 प्रवासी मजदूरों ने पंजीकरण करवाया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण अभी जारी है लेकिन अगले एक हफ्ते में कितने पंजीकरण होते है इसके आधार पर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।