इस अवसर पर मुख्य अथिति जिला सोलन सी एम ओ डा राजन उप्पल विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने इस अवसर पर एस एन एस फाउंडेशन के स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे कार्यों की सराहना की ओर कहा की उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में जिला सोलन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया l बैठक में एस एन एस फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षो और वर्तमान वर्ष में चल रही स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों जिसमे एड्स,शिक्षा,कम्यूनिटी के विकास के लिए कार्यों को दर्शाते हुए पिछले 10 वर्षो में लिए कार्यों के लक्ष्य बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी l इस अवसर पर हितधारकों ने कुछ सुझाव भी उपलब्ध करवाए गए l इस अवसर पर नप परवाणू के कार्यकारी अधिकारी बी आर नेगी ,सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा , ई एस आई अस्पताल की प्रभारी डा ज्योति कपिल , आनंद ग्रुप के माहले से संदेश चौहान ,फाउंडेशन की ऑपरेशन हेड अंजना कुमारी सहित ने हितधारकों ट्रक यूनियन , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ,प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की l
इस अवसर पर मुख्य अथिति जिला सोलन सी एम ओ डा राजन उप्पल ने कहा……..