लाहौल घाटी में बर्फवारी के लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है।

इसी कडी में दावा किया जा रहा है कि एक भाई ने अपनी बहन को परिक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए 3से 4 फुट बर्फ को लाघंते हूए परिक्षा केन्द्र तक पहुंचा है।
यह लाहौल उपमंडल के अंतर्गत आने वाले केलांग से 20 किलोमीटर दूर खंगसर गांव से परिक्षा कैन्द्र गोन्धला आने का है जो सोशल मीडिया पर कभी वायरल हो रहा है।
वहीं बर्फवारी के बाद सीमा सड़क संगठन और लोनिवि ने सम्पर्क सड़क मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया है।
हालांकि अभी तक जिला मुख्यालय समेत घाटी के समस्त इलाकों में बिजली आपूर्ति 72घंटे से बन्द है।
बिजली विभाग की मानें तो मनाली सप्लाई व थिरोट सप्लाई में दिक्कत आने के कारण बिजली को रिस्टोस करने में दिक्कत आ रही है।