हिमाचल प्रदेश में मौसम का रुख बदलना शुरू हो गया है. जिला लाहौल स्पीति में शुक्रवार सुबह बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, अटल टनल रोहतांग दर्रा व धुंधि में भी बर्फबारी हो रही है. जिससे अब लंबे समय के बाद घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बारिश-बर्फबारी की भविष्यवाणी: मौसम विभाग शिमला के द्वारा शुक्रवार को हिमाचल के कई जिला में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. ऐसे में मनाली की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हो रहा है, लेकिन निचले इलाकों में अभी तक बारिश शुरू नहीं हुई है. लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लंबे समय के बाद हो रही बर्फबारी से घाटी के लोग भी अब काफी खुश है. वहीं, घाटी के लोगों ने उम्मीद जताई है कि यह बर्फबारी अब आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, ताकि घाटी में लंबे समय से पड़ रहे सूखे से लोगों को राहत मिल सके.
पर्यटन-कृषि पर ड्राई स्पेल का असर: इसके अलावा अटल टनल, रोहतांग में भी बर्फबारी होने के चलते मनाली के पर्यटन कारोबारी अब उत्साहित हो गए हैं, क्योंकि बर्फ न गिरने के चलते मनाली में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है. जिससे पर्यटन कारोबार भी काफी मंदा हुआ है, लेकिन निचले इलाकों में बारिश न होने के चलते किसान व बागवान सूखे की स्थिति का सामना कर रहे हैं. अगर समय पर निचले इलाकों में भी बारिश या बर्फबारी नहीं हुई तो आने वाला कृषि व बागवानी सीजन काफी प्रभावित होगा. जिससे किसानों और बागवानों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा.
होटल कारोबारियों के चेहरे खिले: मनाली के होटल व्यवसायी कृष्ण ठाकुर, सोनू शर्मा, मनु शर्मा का कहना है कि मनाली में इस साल बर्फबारी ना होने के चलते पर्यटन कारोबार काफी कम हुआ है. ऐसे में अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी यहां के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी होगी, ताकि यहां का पर्यटन कारोबार तेज हो सके.