राजकीय केंद्र प्रारम्भिक पाठशाला शमरोड में स्मार्ट कंप्युटर लैब का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सोलन हरी राम चन्देल ने बुधवार को एक बजे मीडिया को दी। शुभारंभ से पहले, पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शोक को ध्यान में रखते हुए सादे वातावरण मे आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि कंप्युटर लैब स्थापित होने से पाठशाला मे पढ़ रहे छोटे छोटे बच्चों को प्रारम्भिक स्तर पर ही कंप्युटर तथा इससे जुड़ी तकनीकी का ज्ञान मिल पाएगा ताकि बच्चे उपरोक्त ज्ञान प्राप्त कर पाठशाला, गाँव , शिक्षा खंड , जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सके।