2 हफ्ते बाद टमाटर के दामों में आई थोड़ी वृद्धि 780 तक बिका टमाटर

टमाटर ने इस बार हिमाचल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है कई वर्षों बाद इस साल किसानों को टमाटर के काफी अच्छे दाम मिले थे सोलन सब्जी मंडी की अगर बात करें तो इस बार 5000 तक टमाटर की क्रेट बिग गई थी जिसके चलते इस बार किसानों को अपनी उपज के काफी अच्छे दाम मिले परंतु अगर बात अब की की जाए तो अब टमाटर के दाम काफी गिर चुके हैं पिछले दो हफ्तों से टमाटर 500 तक ही बिक पाया था और आज सोमवार के दिन सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के दाम 700 से 780 तक रहे सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी तीर्थानंद का कहना है कि आज हम सोना 770 तक बिका और हाइब्रिड टमाटर 600 तक ही बिक पाया और अभी आगे भी टमाटर के दामों में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है तो वही उनका कहना है की अच्छी क्वालिटी की बिन को आज 40 से 42 रुपए तक दम मिला और अगर वही बात की जाए शिमला मिर्च की तो शिमला मिर्च 30 से 35 तक ही बिक पाई अब प्रत्येक सब्जियों के दामों में रोजाना गिरावट ही आने लगी है और आगे भी गिरावट आने की संभावना है।