लाहौल स्पीति की हसीन वादियों को साइकिल पर नापेंगे हुनरबाज, “हिमालयन ग्रे गोस्ट MTB चैलेंज”…

लाहौल स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस बार भी ग्रे गोस्ट MTB चैलेंज (Gray Ghost MTB Challenge) देशभर के साइक्लिस्ट (Cyclist)के लिए लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में आयोजित किया जा रहा है। संघ की और से तीसरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

2 केटेगरी की रेस में 16 सितंबर को एक्सीएम क्रॉस कंट्री मैराथन होगी, जो बरबोग, लपचांग, छेलिंग, यूरनाथ, केलांग, बिलिंग, ग्वाजांग पुल, कारदंग हो कर वापिस बरबोग पहुंचेगी। इसमें पुरुष एलीट,अंडर 19 अंडर 14, मास्टर्स वर्ग, महिला वर्ग प्रतियोगिता होगी।17 सितंबर को एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटेगरी होगी, जो नए बरबोग कारदंग ट्रेल में होगी।

संघ के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं।उन्होंने बताया कि संघ की और से तैयारियां जोरों शोर से चल रही है, जिसमें संघ के सभी सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। देशभर के साइकिलिस्ट लाहौल पहुंच चुके हैं।

प्रतियोगिता रोमांच से भरपूर रहेगी। उनका मानना है कि आज के डिजिटल युग में युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रखने के लिए संघ ने निर्णय लिया था।

लाहौल स्पीति में ऐसे प्रतियोगिता आयोजित कर देश की साइकिलिंग प्रतिभा को आगे लाने के साथ युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर शरीर को फिट रखने, पर्यटन को बढावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिलिंग की और आकर्षित करने का लक्ष्य भी था, जिसका परिणाम युवाओं की साइकिल की और बढ़ती रुचि से देखा जा सकता है।