सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल को केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा केंद्र के फंड का दुरुपयोग किया जा रहा था, जिसके चलते अब केंद्र सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना भेदवाव के केंद्रीय सरकार कार्य कर रही है और इस बजट में हिमाचल का विशेष ध्यान रखा गया है। लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस नेता खुश नज़र नहीं आ रहे है। उन्होने बताया कि इस बार रेलवे का 2716 करोड़ रूपये का बजट हिमाचल को दिया गया जो पिछले वर्ष से 18 करोड़ अधिक है।
सांसद सुरेश कश्यप ने तंज कस्ते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति काफी गंभीर है और राज्य की ट्रेजरी बंद होने की कगार पर कई बार पहुंच चुकी है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया।कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता दे रही थी, लेकिन फंड का सही उपयोग नहीं किया गया। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अब सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अब योजनाओं के तहत मिलने वाला पैसा प्रदेश की ट्रेजरी में नहीं जाएगा, बल्कि सीधे बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और फंड का सही जगह इस्तेमाल होगा, जिससे आम जनता को अधिक लाभ मिलेगा।