लोकल सब्जी मंडी शिमला में दो हफ्तों के बाद बाजार में हालात सामान्य हो रहे हैं। बता दें कि आपदा के कारण शिमला के संपर्क मार्ग बंद हो गए थे। जिस कारण लोग कम संख्या में उपनगरों से सब्जी मंडी आ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से लोकल सब्जी मंडी में मंदी की स्थिति बनी हुई थी। जिस कारण सब्जी मंडी में व्यापार सामान्य दिनों की अपेक्षा 70 फीसदी तक कम हो गया था।
शिमला शहर का यातायात सुचारू रूप से शुरू होने से लोग अब मंडी में आकर खरीदारी करने लगे है। इस समय बाजार फिर से पटरी पर लौट रहा है। इस समय मंडी में सब्जी की सप्लाई भी सुचारू रूप से पहुंच रही है। बाजार में आपदा के कारण लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे थे। लेकिन मौसम के स्थिर होने से अब लोग बाजारों की तरफ रुख कर रहे है।
सब्जी मंडी के ताजा भाव….
मटर 100-120, फ्रासबीन-80, प्याज-40, टमाटर-40, बंद गोभी-40, करेला-40, भिंडी-30