#Sirmour : जिस स्कूल से की पढ़ाई अब वहीं से ली विदाई, सैनिक से शिक्षक तक का सफर…

 राजकीय प्राथमिक पाठशाला धरोटी के मुख्य शिक्षक गोविंद शर्मा (Head Teacher Govind Sharma) का सेवानिवृत्त समारोह (retirement ceremony) केंद्र पाठशाला पानवा में आयोजित किया गया। इस दौरान तमाम स्कूलों के अध्यापक भी समारोह में मौजूद रहे। खास बात ये है कि गोविंद शर्मा ने इसी स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। आज इसी स्कूल से सेवानिवृत भी हो रहे हैं।

सेवानिवृत्त समारोह में विदाई देते अध्यापक

बता दें कि गोविंद शर्मा पूर्व में भारतीय सेना (Indian Army) में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिसके बाद साल 2009 में उन्होंने शिक्षा विभाग (education Department) में बतौर JBT शिक्षक सेवा शुरू की थी। इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। सराहां ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उसके बाद अध्यक्ष के तौर पर संघ की बागडोर को संभाला। अब साल 2023 में 31 जुलाई को करीब 15 साल सेवा देने के बाद मुख्य शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

समारोह की जानकारी देते हुए केंद्र मुख्य शिक्षक देवदत्त शर्मा ने बताया कि गोविंद शर्मा राजकीय प्राथमिक पाठशाला धरोटी के मुख्य शिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। जिनका कार्यकाल 31 जुलाई 2023 को समाप्त हो रहा है। लेकिन प्रदेश में भारी बारिश के चलते शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह के बदलाव हुए हैं। जिसके चलते इस समारोह को आयोजित किया गया। इस दौरान सभी स्कूलों से आए अध्यापकों ने अपने विचार रखे। वहीं इस भावुक पल में गोविंद शर्मा को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

मंच साझा करते हुए गोविंद शर्मा ने अपने इस सफर की यादें और अनुभव बताए। जिस दौरान वो भावुक भी हुए। उन्होंने सभी अध्यापकों समेत अपने सहयोगियों का धन्यवाद किया। बता दें कि ये एक गैर सरकारी समारोह था जो सभी अध्यापकों की तरफ से आयोजित किया गया था।

इस समारोह का संचालन जिया लाल शास्त्री ने किया। इस दौरान पत राम शर्मा, संदीप तोमर, ओम प्रकाश ठाकुर, देवदत्त शर्मा, श्याम नेहरू, नरेश शर्मा, कमल कांत, आशा शर्मा, शांता शर्मा, सुशील शर्मा, देवस्वरूप शर्मा, रेखा सूद, कमला शर्मा, प्रोमिला शर्मा, राजेश कुमार समेत कई अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।