सोलन में हर वर्ष हिमाचल निर्माता और हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार को सिरमौर कल्याण मंच द्वारा याद किया जाता है और इसको लेकर रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है,लेकिन इस बार मंच ने यह निर्णय लिया है कि बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में नुकसान देखने को मिला है। इसी के साथ सोलन में भी तबाही का मंजर देखने को मिला है तो इसके लिए इस बार मंच 4 अगस्त की शाम को होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करेगा।
सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए सिरमौर कल्याण मंच सोलन के प्रधान बलदेव चौहान ने बताया कि 4 अगस्त को उनके मंच द्वारा हर वर्ष हिमाचल निर्माता और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार को याद किया जाता है और उनकी याद में कवि संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरे प्रदेश में जिस तरह से बारिश से नुकसान देखने को मिला है, उसी तरह सोलन में भी नुकसान हुआ है जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर धनराशि इकट्ठा होगी उसे मंच सीएम राहत कोष में दान करेगा ताकि बारिश से प्रभावित हुए लोगों तक यह सहायता पहुंच सके।