सिरमौर जिला गोरखा एसोसिएशन हर वर्ष अपना वार्षिक स्थापना दिवस आयोजित करता है जिसमे जिला भर से आये गोरखा समुदाय के लोग भाग लेते हैं ,इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ शिक्षा में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है और साथ ही 80 आयु वाले गोरखा लोगो को सम्मानित भी किया जाता है। नाहन में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधायक नाहन अजय सोलंकी ने दिप प्रज्वलन के साथ की।
सिरमौर गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा ने बतायाकि गोरखा समुदाय वर्षों से यहां रह रहे हैं लेकिन उन्हें अभी भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केंट क्षेत्र होने के कारण उन्हें बहुत समस्याएं आती हैं सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
रंजीत सिंह राणा अध्यक्ष सिरमौर गोरखा एसोसिएशन ने बतायाकि आज वार्षिक समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे शिक्षा में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है और साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया जा रहा है। वो लोग एक लम्बे अर्से से यहां के निवासी है और कई युवा सेना में हैं। ऐसे में सरकार को उनकी समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए।