महाशिवरात्रि पर गायक राकेश ठाकुर का भजन “मेरे भोले भंडारी” लॉन्चसोलन

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सोलन के प्रसिद्ध गायक राकेश ठाकुर ने अपना नया भजन “मेरे भोले भंडारी” लॉन्च किया। यह भजन बघाटी स्वर यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।भजन का संगीत दीपू आजाद ने तैयार किया है, जबकि सिनेमेटोग्राफी वेद प्रकाश ने की है। इस भजन में सोलन की प्राकृतिक सुंदरता को खूबसूरती से फिल्माया गया है। इसका फिल्मांकन लुटरू महादेव मंदिर और अश्वनी खड्ड के प्राकृतिक झरने के पास किया गया है, जिससे इसमें आध्यात्मिकता का विशेष अहसास होता है।प्रेस वार्ता में राकेश ठाकुर ने बताया कि यह भजन उन्होंने स्वयं लिखा और गाया है। उन्होंने कहा कि यह भजन भगवान शिव को समर्पित है और इसे महाशिवरात्रि पर लॉन्च करना उनके लिए बेहद खास है। भक्तों में इस भजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाइट  राकेश ठाकुर