प्रसिद्ध हिमाचली गायिका भारती शर्मा ने आज अपना नया भजन ‘शिव नाम प्यारा’ रिलीज कर दिया है। इस भजन को प्रदेशवासियों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।
भजन के बोल बबलू बॉबी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत प्रभु नेगी ने तैयार किया है। भजन की सिनेमेटोग्राफी ऋतिक जस्ता ने की है, जिन्होंने इसे बेहतरीन अंदाज में फिल्माया है। खास बात यह है कि इस भजन को हिमाचल के सुप्रसिद्ध जाटोली मंदिर में शूट किया गया है, जिससे इसमें एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति देखने को मिलती है।
इस भजन को निहार भी प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के माध्यम से जारी किया गया है, जहां इसे श्रोताओं द्वारा बहुत सराहा जा रहा है। इससे पहले भी भारती शर्मा कई लोकप्रिय भजन गा चुकी हैं, जिन्हें प्रदेशवासियों ने खूब पसंद किया है।
अगर आपने अभी तक ‘शिव नाम प्यारा’ नहीं सुना है, तो इसे जरूर सुनें और अपनी प्रतिक्रिया दें। यह भजन निश्चित रूप से शिव भक्तों को एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा।