बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ राजडी -जाबली में बसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया ।जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े लोगों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम में 24 घंटे का अखंड गायत्री मंत्र जाप व हवन किया गया ।जिसमें करीब 150 लोगों ने गायत्री हवन किया। जिसमें महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने भी भाग लिया।इस अवसर पर कार्यक्रम में आए लोगों ने दीक्षा ली तथा यज्ञोपवीत संस्कार किए गए। गायत्री शक्तिपीठ राजडी के सदस्य राहुल अत्रि ने बताया कि करीब 18 करोड़ लोग गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं।बसंत पंचमी पर वेद मूर्ती तपोनिष्ठ श्रीराम आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस भी मनाया जाता है। गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति ,देव व ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाना है।गायत्री शक्तिपीठ राजडी में प्रतिदिन गायत्री जाप व हवन किया जाता है तथा भारतीय संस्कृति के सोलह संस्कार निःशुल्क करवाए जाते हैं ।लोग जन्म दिवस,मुंडन,व विवाह के लिए गायत्री शक्तिपीठ में आते हैं । गायत्री परिवार परिसर में एक नव गृह वाटिका तैयार की गई है ,जिसमें औषधिय पेड़ पौधों को तैयार किया गया है ।इस अवसर पर ट्रस्टी देवदत्त, वासुदेव, प्रहलाद पांडे, राहुल अत्रि, देवेन्द्र गुप्ता, केडी शर्मा, रमेश शर्मा, आज्ञा दत, हुक्म सिंह, प्रवीण शर्मा, मोती राम, राजकुमार अत्रि, रीता ,मितिका शर्मा,फुलां देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।