Sikkim: बादल फटने के वजह से अचानक आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

सिक्किम से बुधवार, 4 अक्टूबर की सुबह एक दुखद खबर आई है. बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में भारतीय सेना के 23 जवान लापता हो गए. सिक्किम के लाचेन घाटी (Lachen Valley) की तीस्ता नदी (Sikkim Flash Flood) में आई बाढ़ में सेना की कई गाड़ियां बह गई. सेना ने लापता जवानों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है.

सिक्किम में Flash Floods में कितने जवान लापता हुए?

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम के उत्तर स्थित झील, ल्होनाक झील (Lhonak Lake) के ऊपर बादल फटा. इसके बाद लाचेन घाटी की तीस्ता नदी का जलस्तर 15-20 फ़ीट तक बढ़ गया. पास के बांध से पानी छोड़े जाने के बाद हालात बद से बद्तर हो गए.. सूत्रों के अनुसार, सेना की कई गाड़ियां बाढ़ की चपेट में आ गईं. सेना की गाड़ियां सिंगताम के पास बारडांग में पार्क्ड थे. अचानक आई बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता हो गए.

बाढ़ की वजह से कितना नुकसान हुआ?

बाढ़ की वजह से सिक्किम के कुछ इलाके भी प्रभावित हुए हैं. कई घरों में पानी घुस गया है, कुछ लोगों के घरों को भी क्षति पहुंची है. उत्तर सिक्किम के चुंगथांग (Chungthang, Sikkim) स्थित कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. मेल्ली (Melli) स्थित एनएच-10 का एक हिस्सा बाढ़ में बह गया. ये राष्ट्रीय राजमार्ग सिक्किम को पश्चिम बंगाल से जोड़ती है.

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा रहा है.

Sikkim Flash FloodsTwitter

फ़्लैश फ़्लड्स की वजह से सिक्किम की राजधानी गैंगटॉक समेत कई इलाकों के साथ संपर्क प्रभावित हुआ है.

सिंगाम टाउन स्थित इंद्रेनी ब्रिज (Indreni Bridge) अचानक आई बाढ़ में बह गया. गैंगटॉक ज़िला प्रशासन ने बताया कि सुबह 4 बजे के आस-पास बालुतर बस्ती स्थित एक पुल भी बह गया.

भयंकर हैं बाढ़ के वीडियोज़ और तस्वीरें

फ़्लैश फ़्लड्स के कुछ वीडियोज़ और तस्वीरें सामने आए हैं. स्थानीय निवासियों ने ही इन्हें रिकॉर्ड किया है. तीस्ता नदी का ये विक्राल रूप बेहद भयानक है.

सेंट्रल वॉटर कमिशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीस्ता बुधवार सुबह 6 बजे खतरे के निशान से नीचे बह रही थी. चेतावनी दी गई कि अगले 6 घंटे में नदी का जलस्तर बढ़ेगा.

लापता जवानों को ढूंढने के लिए सर्च ऐंड रेस्क्यू मिशन चलाया जा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3-4 दिनों में सिक्किम में मध्यम वर्षा हो सकती है.

फ़्लैश फ़्लड्स (Flash Floods) का मतलब

छोटे से इलाके में अचानक आई बाढ़ को फ़्लैश फ़ल्डिंग (Flash Flooding) या फ़्लैश फ़्लैश फ़्लड्स (Flash Floods) कहते हैं. भारी बरसात, बादल फटने, बांध टूटने की वजह से फ़्लैश फ़्लड आते हैं. सिक्किम में पिछले कुछ दिनों से भारी बरसात हो रही है. हाल ही में आया फ़्लैश फ़्लड ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ़्लड (Glacial Lake Outburst Flood) की वजह से आया है. ग्लेशियल झील के पानी वाला बांध अगर टूट जाए तो इस तरह का बाढ़ आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ़्लड ल्होनक झील (Lhonak Lake) में आया.