श्याम परिवार सोलन द्वारा अपने 5वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुरारी मार्केट सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य सोलन अस्पताल में हो रही रक्त की कमी को दूर करना है। आज कल भी सोलन अस्पताल में रक्त की कमी चल रही है। इस लिए रोगियों को रक्त एकत्र करने में काफी समस्या हो रही है। जैसे ही इस बात की खबर संस्था को लगी उन्होंने रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
श्याम परिवार सोलन के सदस्य त्रिलोक अग्रवाल ने बताया कि आज श्याम परिवार सोलन का पांचवा स्थापना दिवस है ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर आज शहर में शाम के समय संकीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा वहीं रक्तदान शिविर का आयोजन आज शहर में किया गया है जिसमें श्याम परिवार ने 50 से 60 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि श्याम परिवार हर महीने शहर में कुछ ना कुछ कार्यक्रम धार्मिक और सांस्कृतिक रूप में करता रहता है।