अर्की में शटरिंग चोरी मामला: आदतन अपराधी गिरफ्तार, 50,000 रुपये का सामान बरामदअर्की में शटरिंग चोरी मामला: आदतन अपराधी गिरफ्तार, 50,000 रुपये का सामान बरामद
अर्की, 28 मार्च 2025: सोलन जिले के अर्की थाना क्षेत्र में हुई शटरिंग चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अशरफ अली (38) के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है और फिलहाल अर्की के सूरजपुर गांव में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 50,000 रुपये का सामान बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला?
26 मार्च 2025 को अर्की निवासी महेश दत्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के पास रखी शटरिंग की प्लेटें और लोहे के पिलर बनाने के 8 फरमे चोरी हो गए हैं। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 50,000 रुपये थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी को सोलन से किया गिरफ्तार:
अर्की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी और लगातार चोरी हुए सामान की तलाश कर रही थी। 28 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपी अशरफ अली को सोलन से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी निकला आदतन अपराधी:
जांच में पता चला कि अशरफ अली एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही सोलन, अर्की और धर्मपुर थानों में चोरी के 3 मामले और मारपीट का 1 मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर रही है गहन जांच:
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
