Shubman Gill Dengue Positive: World Cup 2023 से बाहर हुए गिल तो Rohit के साथ कौन करेगा ओपन?

Indiatimes

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को आगामी 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले खबर आ रही है कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल इस मैच से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल डेंगू से पीड़ित हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने गिल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

गिल बाहर हुए तो Rohit के साथ कौन करेगा ओपन?

खबरों की मानें तो उनके खेलने को लेकर फैसला कुछ टेस्ट कराने के बाद लिया जाएगा. इस सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि अगर गिल इस मैच में नहीं खेल पाते हैं तो गिल की जगह रोहित के साथ ओपन कौन करेगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक गिल की गौर मौजूदगी में ईशान किशन को टीम में जगह मिल सकती है. क्योंकि ईशान पहले से ही तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में हैं.

गिल के बाद बतौर ओपनर ईशान पहली पसंद क्यों?

बतौर ओपनर ईशान का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. ओपन करते हुए ही ईशान ने अपना दोहरा शतक जड़ा था. मालूम हो कि गिल से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए थे, जिसके हाद आर अश्विन को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में शामिल किया गया था.

World Cup 2023: भारतीय टीम में कौन-कौन?\

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.