सोलन में श्री सिद्धि विनायक सेवा संगठन मनाएगा भव्य गणेश उत्सव, तैयारियां पूरी

सोलन: श्री सिद्धि विनायक सेवा संगठन इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। संगठन के सदस्य विकास ओबराय ने बताया कि गणेश जी की मूर्ति स्थापना के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। शलनी माता मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इस उत्सव में भजन संध्या, आरती, कीर्तन और भंडारे की विशेष व्यवस्था रहेगी। भजन संध्या का आयोजन एक विशेष पार्टी द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात आरती और कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बनेगा। गणपति जी का विसर्जन 31 अगस्त को भव्य शोभायात्रा के साथ किया जाएगा, जो चौक बाजार, गंज बाजार और बस स्टैंड होते हुए पुराने डीसी ऑफिस तक पहुंचेगी।

विकास ओबराय ने कहा कि गणपति उत्सव की शुरुआत चार वर्ष पहले हुई थी और आज यह सोलन की धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। संगठन ने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होकर गणपति जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

बाइट विकास ओबराय