श्री शिरगुल देवता मेला माडिया घाट संपन विशाल दंगल रहा मुख्य आर्कषण

Shri Shirgul Devta Fair was completed at Madia Ghat and huge wrestling competition was the main attraction

श्री शिरगुल देवता मेला माडिया घाट संपन हो गया एक दिवसीय इस मेले का शुभारंभ पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने किया। कमेटी द्वारा उन्हें शॉल टोपी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके साथ आए विशिष्ट अतिथियों को मफलर और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया । मुसाफिर ने विशाल दंगल का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसमें उत्तरी भारत के नामी पहलवानों ने भाग लिया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है । मेलों के माध्यम से हमारी प्राचीन संस्कृति रीति रिवाज के संरक्षण को बढ़ावा मिलता है ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या को वह सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे मेला कमेटी को इस आयोजन के लिए 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की
इस मेले का समापन समाज सेवी तपेंद्र शर्मा द्वारा किया गया कमेटी द्वारा उन्हें शोल टोपी स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया । शर्मा ने कमेटी को इस आयोजन के लिए उन्होंने 25000 की राशि प्रदान की । मेला कमेटी के प्रधान नित्यानंद शर्मा ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और इस मेले के आयोजन के लिए सहयोग करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद किया । इस विशाल दंगल में बड़ी माली आशीष पहलवान व सुमित पहलवान के बीच खेली गई जिसमे बड़ी आशीष पहलवान ने माली अपने नाम की वही छोटी माली वीर सिहं पहलवान व मलिक के बीच खेली गई मलिक ने छोटी माली अपने नाम की आयोजन समिति द्वारा बड़ी माली के विजेता को 31 हजार व छोटी माली के विजेता 11 हजार रुपये प्रदान किये गये ।