भूस्खलन से बंद हुआ श्री नैना देवी-भाखड़ा-नंगल व कैंची मोड़-बिलासपुर सड़क मार्ग

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ता जा रहा है। जनपद के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गत रात मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन के कारण श्री नैना देवी-भाखड़ा-नंगल और श्री नैना देवी-कैंची मोड-बिलासपुर सड़कें बंद हो गई है।

भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध

नंगल डैम और बिलासपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है। हालांकि मौके पर फंसे श्रद्धालु पैदल ही भूस्खलन से प्रभावित बंद रास्ते को पार कर रहे हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं की गाड़ी पर भी मलबा गिरा हैं। गनीमत यह रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

भूस्खलन के कारण जगह-जगह मलबा और विशालकाय पेड़ गिरे हैं। फिलहाल श्री नैना देवी जी-आनंदपुर साहिब रोड़ यातायात के लिए बाहल कर दिया गया है, जबकि नंगल और बिलासपुर दोनों मार्गों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई है। दोपहर तक दोनों रोड़ बहाल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।