प्रकाश गुरुपर्व को लेकर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब को आकर्षक ढंग से सजाया

Shri Guru Singh Sabha Gurdwara Sahib beautifully decorated on the occasion of Prakash Gurupurva.

 

प्रकाश गुरुपर्व को लेकर सोलन के श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा साहिब को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। गुरूद्वारे में हर धर्म के नागरिक आ कर माथा टेक अपने मंगल भविष्य की कामना कर रहे है। 13 दिनों से लगातार प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। कल सोलन में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तरह तरह के हैरत अंगेज़ कारनामे करने के लिए गतका पार्टी को बुलाया गया। सारे सोलन वासी इस पर्व का पूरा वर्ष इतंज़ार करते है। सभी गुरुद्वारे में आ कर अपनी सेवा देते है।

गुरुद्वारा साहिब के संयोजक रोहित बट्टू ने बताया कि श्री गुरुनानक जी पंच प्यारों की अगुवाही में गुरुद्वारा साहिब अप्पर बाज़ार से शोभा यात्रा आरम्भ होगी और गंज बाज़ार , चौक बाज़ार होती हुए सर्कुलर रोड़ से माल रोड़ से होते हुए शहर की परिक्रमा करेगी। शहर में इस दौरान नगर कीर्तन में राजपुरा से आया मीरी पीरी खालसा गतका दल अपने जोहर दिखाएगा। वहीँ बैंड बाजों के साथ यह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस लिए वह सभी शहर वासियो से आग्रह करते है कि व प्रकाश गुरुपर्व में भाग लेकर गुरुनानक देव जी का आशीर्वाद अवश्य लें।