सोलन की सबसे ऊंची चोटी जिसे लोग करोल के टिब्बे के नाम से जानते हैं जो पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है वहां आज तक पानी नहीं पहुंच सका है। जो भी लोग वहां स्थापित मंदिर में जाते है या ट्रेकिंग करते है तो उन्हें अपने साथ में पानी लेकर जाना पड़ता है खड़ी ऊंचाई में ज्यादा पानी लेकर कोई भी नागरिक वहां तक नहीं जा सकता है। .इसलिए बसाल की प्रधान लगातार यह प्रयास कर रही थी कि वहां तक किसी भी सूरत में पानी पहुंचाया जाए। जिसमें अब वह कामयाब होते हुए नजर आ रहे है।
अधिक जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान रीता ठाकुर ने बताया कि वह काफी समय से करोल के टिब्बे पर पानी पहुंचाना चाहते थे लेकिन धन के भाव के कारण वह संभव नहीं हो पा रहा था। अब जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा के प्रयासों से उन्हें करीबन 4:30 लख रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। अब वह अस्थाई तौर पर वहां टैंक का निर्माण करेंगे जिसमें पानी को संचित किया जाएगा , ताकि जो भी यहां पर आता है उसे पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि यह आस पास के क्षेत्र वासियों की भी काफी समय से मांग थी। जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा।