सोलन में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नरसिंह मंदिर और मॉल रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा वर्षों से जनता के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिवरात्रि के दिन चार पहर की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद अगले दिन भंडारे का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त की। आयोजन के दौरान भक्तों में विशेष आस्था और उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि जनकल्याण समिति द्वारा नरसिह मंदिर में पूजा करने के बाद इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है बाइट धर्मेंद्र ठाकुर , रचित साहनी