जोगिंदरनगर में सावन मास के उपलक्ष्य शिव महापुराण कथा मंगलवार से शुरू हुई

Shiv Mahapuran Katha started from Tuesday on the occasion of Sawan month inJogindernagar.

जोगिंदरनगर में सावन मास के उपलक्ष्य शिव महापुराण कथा मंगलवार से शुरू हुई। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। श्री शिव महापुराण कथा का समापन 24 जुलाई को होगा
इस दौरान कथा तिलक राज शर्मा के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा। कथा शुरू होने से पूर्व कथा स्थल से बस स्टैड , पठानकोट चौक,लक्ष्मी बाजार, थाना चौक, सांई मार्केट,से होकर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा के वापिस कथा स्थल पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया गया। श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन संकीर्तन मंडली तथा समस्त शहर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है इस दौरान मुख्य यजमान नगर परिषद् अध्यक्ष ममता कपूर ने बताया कि सावन महीने के पावन पर्व पर शिव महापुराण का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया जा रहा है।प्रतिदिन सांय 3 बजे से आचार्य तिलक राज शर्मा के मुखारबीन से शिव महापुराण कथा का रसास्वादन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।24 जुलाई को विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कथा श्रवण करने का आह्वाहन किया है।