जुन्गा के समीप कोहाण में खाली टैंक में फंसे दो तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बता दें कि बीते सायं करीब पांच बजे कोहाण में बने एक निजी टैंक में मरे हुए बंदर को देखकर दो नर मादा तेंदुए टैंक में कूद गए। टैंक करीब 12 से 15 फुट गहरा था, लेकिन उसमें पानी नहीं था। तेंदुओं ने बाहर निकलने की काफी मशक्कत की, लेकिन जैसे ही तेंदुए छलांग लगाते वैसे ही वापिस टैंक में गिर जाते। निराश हो दोनों तेंदुए टैंक में ही सो गए।
टैंक के समीप एक बगीचे के नेपाली मूल के नौकर ने जब उन्हें देखा तो इस बारे में स्थानीय लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट गार्ड रोहित शर्मा ने अपने डीएफओ से बात कर तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की योजना बनाई। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होम गार्ड जुन्गा के कंपनी कमांडर दिनेश ठाकुर ने भी अपनी टीम मौके पर भेज दी।
फॉरेस्ट गार्ड रोहित शर्मा ने बताया कि मालिक की रजामंदी से टैंक को तोड़ने की योजना बनाई। इससे पहले टैंक में लकड़ी के स्लीपर डाले गए, लेकिन उससे भी तेंदुए बाहर नहीं निकल सके। उन्होने बताया कि जेसीबी लॉकर टैंक की एक दिवार तोड़ी गई, जिससे तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।