राजधानी में टमाटर के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। लोकल सब्जी मंडी लोअर बाजार (Lower Market Shimla) में टमाटर 160 तक बिक रहा है। इस वर्ष टमाटर ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सब्जी मंडी में टमाटर न के बराबर ही पहुंच रहा है। भारी बारिश के कारण इस वर्ष टमाटर की फसल खराब हो गई है। पंजाब, हरियाणा में टमाटर की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, जिस कारण इन क्षेत्रों से टमाटर मंडी में आना बंद हो गया है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
शिमला लोकल मंडी में टमाटर की ज्यादातर सप्लाई मैदानी क्षेत्रों से आती थी। लेकिन जलभराव (Water logging) के कारण फसल के पूरी तरह बर्बाद होने के बाद इन क्षेत्रों से सप्लाई आना बंद हो गई है। इस समय शिमला में टमाटर की सप्लाई शिमला के आस-पास के क्षेत्रों से आ रही है। शिमला के आस-पास के क्षेत्रों में टमाटर की फसल मैदानी इलाकों की अपेक्षा कम प्रभावित हुई है। लेकिन यहां से ज्यादातर टमाटर बाहर जा रहा है, जिस कारण यहां टमाटर की किल्लत बनी हुई है।
टमाटर की कमी के कारण थोक मंडियों में टमाटर महंगा ही खरीदा जा रहा है। जिस वजह से बाजार में लोगों को टमाटर महंगा मिल रहा है। लोकल सब्जी मंडी से उपनगरों में टमाटर लगभग दोगुने दामों पर बिक रहा है। टमाटर महंगा होने के बाद एक बार फिर लोगों की थाली से गायब हो रहा है।
शिमला में लोकल सब्जी मंडी में सब्जियों ताजा भाव….
टमाटर- 160 |
मटर -100 |
शिमला मिर्च -80 |
गोभी -80 |
करेला -50 |
घीया -50 |
बंद गोभी -30 |
किसानों की सब्जियां खेतों में ही खराब होने के कारण मंडी में टमाटर की किल्लत बनी हुई है। महंगे दामों के कारण टमाटर की बिक्री भी कम हो रही है।