राजधानी के लकड़बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेलमेट पहने एक लड़का, लड़की को बुरी तरह खींचता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल हुआ ये वीडियो 24 सितंबर की सुबह करीब 5:00 बजे का है। दोनों लड़का-लड़की आपस मे दोस्त है। 23 सितंबर की रात को दोनों ने दोस्तों के साथ रिज़ मैदान पर किसी पब में पार्टी की। युवती ने ज़्यादा शराब पी ली थी। पब से लौटने के दौरान जब दोनों लक्कड़ बाज़ार पहुंचे तो किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान लड़की ने घर जाने से मना कर दिया।
लक्कड़बाजार पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान का ये वीडियो है। युवक, युवती को घर ले जाने के लिए कह रहा था लेकिन लड़की घर जाने से मना कर रही है। युवती को खींचते वक्त उसे हल्की चोट भी आई है। जब पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को पुलिस थाना लाया गया। जहां पर युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं और किसी वजह से दोनों में झगड़ा हो गया। युवती ने इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत करने से मना कर दिया है। पुलिस ने दोनों को आईजीएमसी अस्पताल ले जाकर युवती को फर्स्ट एड भी दिलवाया।
वीडियो 24 सितंबर की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने इस बारे में भी छानबीन की तो पाया कि जिस दुकानदार की दुकान के सीसीटीवी कैमरा में सारी घटना कैद हुई है उसी दुकानदार ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया। लेकिन तब तक यह वीडियो वायरल हो चुकी थी। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि इस वीडियो को आगे फॉरवर्ड न किया जाए ताकि किसी तरह का गलत मैसेज लोगों के बीच में न जाए।