शिमला : HPU में 17 अगस्त से शुरू होंगी नए सत्र की कक्षाएं

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पीजी कोर्स की प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को पूरी हो चुकी है। विश्वविद्यालय 17 अगस्त से नए सत्र की कक्षाएं शुरू करने जा रहा है। यदि किसी विभाग में कोई सीट खाली रह जाती है तो छात्र कुलपति की स्पेशल परमिशन से 16 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे।

प्रदेश में भारी बारिश व आपदा के कारण विवि पीजी की कक्षाओं को आगे बढ़ा दिया था, जिसके चलते नए सत्र के लिए प्रक्रियाओं में भी काफी विलंभ हुआ। विवि में 8 अगस्त से पीजी की सीबीसीएस की परीक्षाएं चल रही है, जिस कारण कमरें खाली न होना भी सत्र की देरी का एक बड़ा कारण है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि विवि में इस सत्र से कई नई व्यस्थाएं लागू होगी। जिसमें इंडक्शन सत्र का आयोजन, प्रेरणादायक लेक्चर व एक्स्ट्रा करिकुलम गतिविधियां शामिल हैंं।

पहली बार शुरू होगा इंडक्शन सत्र

इस सत्र से पहली बार विवि के सभी विभागों के लिए इंडक्शन सत्र अनिवार्य हो गया है। इसमें हर विभागाध्यक्ष पहले सप्ताह में सत्र आयोजित करेगा। नए छात्र-छात्राओं को विवि के बारे में अवगत करवाया जाएगा। साथ ही शिक्षकों के साथ परिचय करवाया जाएगा।

अहम बात है यह है कि इंडक्शन में विभागाध्यक्षों को एक-एक प्रेरणादायक लेक्चर का आयोजन करना होगा। सत्र-लेक्चर से नए विद्यार्थी अपने लक्ष्य को तय कर उसे पाने के लिए योजना तैयार कर आगे बढ़ सकेंगे। सत्र में छात्र-छात्राओं को प्रदेश विश्वविद्यालय, विभाग और पीजी कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई, रोजगार के अवसरों को लेकर जागरूक किया जाएगा। नए छात्रों को एंटी रैगिंग, विवि के परिसर, छात्रावासों के लिए बनाए नियमों की जानकारी देकर अनुशासन बनाए रखने से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।