प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्यरत है ।

 

प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्यरत है ।और लोगों में प्राकृतिक उत्पादों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम करवाती रहती है। इन्ही परियोजनाओं को मध्यनजर रखते हुए सब्जी मंडी सोलन के समीप महिलाओं द्वारा संचालित   पहले विक्रय केंद्र का शुभारंभ कृषि सचिव सी पालरासू ने किया किया था। इस केंद्र में उपभोक्ताओं को प्राकृतिक  विधि से उगाए हुए कई तरह के फल, सब्जियों, दालें और अनाज मिलते हैं।

इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए केंद्र के अकाउंटेंट प्रभात ने बताया कि प्रतिदिन 2 से ₹3000 की आराम से बिक्री इस केंद्र से हो जाती है। और लोगों की खासी रुचि उत्पादों में देखी जा रही है। जिन लोगों को इस केंद्र के बारे में जानकारी है वह लगातार केंद्र में आकर इस केंद्र की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस केंद्र के कारण कई महिलाओं को रोजगार मिला है। और लोगों के स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। क्योंकि यहां पर सभी पदार्थ प्राकृतिक विधि से तैयार किए हुए हैं।