जुन्गा तहसील की कोटी पंचायत में भूस्खलन से दो रिहायशी मकानों को काफी खतरा पैदा हो गया है। बीते दिन हुई भारी बारिश के कारण डिग्री कॉलेज चायल कोटी के वर्तमान भवन के पिछले हिस्से पर भारी भूस्खलन हुआ है। इससे जहां काॅलेज भवन असुरक्षित हो गया है, वहीं कॉलेज के साथ लगते एक रिहायशी मकान को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है, जिसकी पुष्टि स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश शर्मा ने की है।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश से कॉलेज भवन के साथ लगते विद्या देवी के मकान का निचला हिस्सा भूस्खलन से टूट गया है और यदि पुनः भारी बारिश होती है तो यह मकान कभी भी गिर भी सकता है। इसके अतिरिक्त पंचायत के हिमरी गांव में बलीराम के मकान के पीछे काफी दरार आ गई है जिससे छत काफी दब गई है। बता दें इस परिवार में कुल 15 सदस्य है, जिनमें भयावह की स्थिति बनी हुई है। रात्रि को इस परिवार को गांव में अन्य के घरों मेें शरण लेनी पड़ रही है।
दूसरी ओर काॅलेज के प्राचार्य डॉ अजय खुराना ने बताया कि काॅलेज के वर्तमान भवन पर भारी भूस्खलन से भवन को क्षति हुई है और ऐसी स्थिति में कक्षाओं को चलाना मुश्किल है। क्योंकि अभी भी भवन के पीछे बड़े भूस्खलन की संभावनाएं बनी हुई है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी गई है तथा कॉलेज की कक्षाओं को सुरक्षित जगह पर लगाने बारे आवश्यक प्रबंध करने का आग्रह किया है।
मौके का जायजा लेने के उपरांत नायब तहसीलदार जुन्गा रविन्द्र सिसोदिया ने बताया कि हिमरी गांव के बलीराम को तिरपाल दे दी है। बताया कि इस परिवार को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का प्रबंध कर दिया गया है, परंतु परिवार को कहना है कि उनके पास एक अन्य मकान में सुरक्षित जगह उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कोटी में विद्या देवी को भी तिरपाल उपलब्ध करवा दिए हैं।
नायब तहसीलदार ने बताया कि शाठली गांव में भी भारी वर्षा से पत्थर आ गए थे, जिससे किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पत्थरों को हटा दिया गया है।